Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

स्वागत हे, शनिवार, जनवरी 17, 2026

भाषायें

निदेशालय में परिवर्तन

10.12.2012 नि‍देशालय में परि‍वर्तन

स्‍टेट ट्रेडिंग कार्पोरेशन ऑफ इण्‍डि‍या लि‍मि‍टेड ने बीएसई को सूचि‍त कि‍या है कि एन.के.माथुर 30 नवम्‍बर, 2012 को अधिवर्षिता प्राप्‍त करने के फलस्‍वरूप कार्पोरेशन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद से मुक्‍त हो गए हैं ।

आगे, वाणि‍ज्‍य और उद्योग मंत्रालय, वाणि‍ज्‍य वि‍भाग, उद्योग भवन, नई दि‍ल्‍ली ने अपने आदेश दि‍नांक 30 नवम्‍बर, 2012 के द्वारा श्री जे.एस.दीपक, अपर सचि‍व, वाणि‍ज्‍य वि‍भाग को 1 दि‍सम्‍बर, 2012 से स्‍टेट ट्रेडिंग कार्पोरेशन ऑफ इण्‍डि‍या लि‍मि‍टेड में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध नि‍देशक नि‍युक्‍त कि‍या है ।

Date Range: 
सोमवार, दिसंबर 10, 2012 -
11:00 to 17:00