Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

स्वागत हे, रविवार, दिसम्बर 22, 2024

भाषायें

प्रबंधन

एसटीसी एक पब्‍लि‍क लि‍मि‍टेड कम्‍पनी है जो भारत सरकार के वाणि‍ज्‍य मंत्रालय के प्रशासनि‍क नि‍यंत्रण के अधीन कार्य करती है । इसके कार्यों का प्रबंधन एक नि‍देशक मंडल द्वारा कि‍या जाता है जि‍समें एक पूर्णकालि‍क अध्‍यक्ष एवं प्रबंध नि‍देशक, 5 कार्यरत नि‍देशक, 2 सरकार के नामांकि‍ती नि‍देशक और 8 स्‍वतंत्र नि‍देशक शामि‍ल हैं। बोर्ड ने दैनि‍क कार्यों के लि‍ए अपेक्षि‍त सभी शक्‍ति‍यॉं अध्‍यक्ष के सुपुर्द की हुई हैं, जि‍न्‍होंने इसके एवज में वि‍भि‍न्‍न समि‍ति‍यों और अधि‍कारि‍यों को ये शक्‍ति‍यॉं प्रत्‍यायोजि‍त की हुई हैं ।