कार्पोरेशन के विभिन्न प्रभागों / शाखाओं द्वारा इलैक्ट्रानिक रूप में उपलब्ध / रखी गयी सूचना निम्नलिखित है –
वित्त एवं लेखा प्रभाग
- मासिक बही खाता और ट्रायल बेंलेंस
- रोकड़ पुस्तिका, बैंक पुस्तिका, जर्नल बुक और बैंक मेल-मिलान
- एसटीसी का समेकित व्यापारिक लेखा
- तुलन पत्र और लाभ और हानि लेखा
- कार्पोरेट कार्यालय में मदों के परिसम्पत्ति रजिस्टर
- कर्मचारियों की वेतन पर्चियॉं कर विवरणिकाओं सहित
- सीपीएफ विवरणिकाऍं
- ईपीएस रिपोर्टे
- वेतन हेतु टीडीएस और ईटीडीएस तथा वेतन एतर डाटा
- कार्पोरेट कार्यालय में कर्मचारियों का चिकित्सा व्यय परिवार के विवरण सहित
सचिव कक्ष
- तिमाही वित्तीय रिपोर्ट
- शेयरधारिता पद्धति
- शेयर धारकों की सूची (रजिस्टार के पास)
प्रबंधन सेवा प्रभाग
- पखवाड़ा कार्यनिष्पादन समीक्षा, संविदाओं, पोत लदानों और बिक्रियों का मदनुसार विवरण देते हुए
व्यापारिक प्रभाग
- संविदाओं, एलसी, वचनपत्र, एसोसिएटशिप करार आदि के प्रपत्र
- विभिन्न मदों के आयात / निर्यात से संबंधित आंकड़े
- निविदा जॉंच, प्रत्युत्तर आदि
शाखाऍं
- लेखा बहियॉं
- निष्पादन रिपोटें
- संविदाओं, एलसी, वचनपत्र, एसोसिएटशिप करार आदि के प्रपत्र
- विभिन्न मदों के आयात / निर्यात से संबंधित आंकड़े
- निविदा जॉंच, प्रत्युत्तर आदि
कार्पोरेशन की द्विभाषी रूप में इंटरनेट पर अपनी वेबसाईट यह कार्पोरेशन के कार्यों, गतिविधियों, वित्तीय और व्यापारिक कार्य निष्पादनों आदि का संक्षिप्त रूप प्रस्तुत करती है । कार्पोरेशन द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले कोटेशन्स, निविदाऍं आदि इसकी जानकारी कार्पोरेशन की वेबसाईट (www.stc.gov.in ) तथा सरकारी वेबसाईट (tenders.gov.in ) पर भी दी जाती हैं